Transport Department Action In This Year

Transport Department Action: साल 2024 में परिवहन विभाग ने की 2 लाख रुपए से भी ज्यादा की चालानी कार्रवाई, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

Transport Department Action: साल 2024 में परिवहन विभाग ने की 2 लाख रुपए से भी ज्यादा की चालानी कार्रवाई, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

Edited By :   |  

Reported By: Anjay Yadav

Modified Date: December 27, 2024 / 11:01 PM IST
,
Published Date: December 27, 2024 11:01 pm IST

कोण्डागांव। Transport Department Action:  कोण्डागांव जिले के परिवहन विभाग ने वर्ष 2024 में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरतते हुए कुल 2 लाख 27 हजार 900 रुपए की चालानी कार्रवाई की है। यह जानकारी जिला परिवहन अधिकारी अतुल आसैया ने 27 दिसंबर को चलाए गए विशेष जांच अभियान के दौरान दी। उन्होंने बताया कि छुट्टियों के दौरान बसों में ओवरसीटिंग और अधिक किराया वसूली की शिकायतें अधिक आती हैं। इन शिकायतों के आधार पर बसों और मालवाहक वाहनों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।

Read More: Mohan Bhagwat in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत.. 5 दिनों बाद रवाना होंगे दिल्ली, जानें उनका कार्यक्रम

अधिकारी ने सालभर किए गए अभियानों का ब्योरा भी साझा किया। विभाग द्वारा 1 जनवरी से अब तक कुल 119 प्रकरणों में चालान काटे गए। इनमें बिना फिटनेस प्रमाणपत्र वाले 24 मामलों में 83,000 रुपए, प्रदूषण प्रमाणपत्र की कमी पर 28 मामलों में 37,200 रुपए, बिना लाइसेंस वाहन चलाने के 37 मामलों में 29,700 रुपए, बीमा की कमी पर 11 मामलों में 33,000 रुपए, तेज प्रेशर हॉर्न के उपयोग पर 15 मामलों में 26,000 रुपए और परमिट उल्लंघन के 4 मामलों में 19,000 रुपए की वसूली की गई।

Read More: Sonia Gandhi On Dr Manmohan Singh : ‘मनमोहन सिंह का निधन मेरे लिए निजी क्षति’, सोनिया गांधी ने पूर्व पीएम की याद में कही ये बात 

Transport Department Action: जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ विभाग की सख्ती जारी रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने दस्तावेज अद्यतन रखें और यातायात नियमों का पालन करें। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सड़क पर अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस तरह, कोण्डागांव के परिवहन विभाग ने यातायात नियमों को लागू करने में एक सशक्त भूमिका निभाई है, जिससे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp