Husband killed his wife due to a dispute over drinking

Kondagaon News: पत्नी की इन हरकतों से परेशान था पति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

पत्नी की इन हरकतों से परेशान था पति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम The husband was troubled by these antics of the wife

Edited By :  
Modified Date: April 29, 2023 / 04:53 PM IST
,
Published Date: April 29, 2023 4:52 pm IST

Husband killed his wife due to a dispute over drinking: कोंडागांव। सिटी कोतवाली कोंडागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत चिपावंड के काकड़ाबेड़ा में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की विवेचना कर रही है। बताया जा रहा है कि पति ने शराब पीने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते पत्नी की हत्या की है।

READ MORE:  बदल रही विशेष पिछड़ी जनजाति की दिशा और दशा, साकार हो रहे ऐसे सपने, सीएम भूपेश का किया धन्यवाद 

शराब के कारण कोंडागांव जिले में लगातार दूसरे दिन भी मौत हुई है। कल माकड़ी थाना अंतर्गत बेटी के शराब के लिए मना करने पर आत्महत्या का कारण सामने आया था, तो आज सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत 28 अप्रैल की देर शाम चिपावंड के काकड़ाबेड़ा गांव निवासी 36 वर्षीय अंतू सोरी ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी दिया सोरी की हत्या कर दी है। मामले का खुलासा करते हुए सिटी कोतवाली कोण्डागांव के टीआई भीमसिंह यादव ने बताया, कि पति और पत्नी के बीच शराब पीने की बात को लेकर बीती शाम विवाद उत्पन्न हुआ।

READ MORE: जानलेवा साबित हो रहे सड़क पर बने गड्ढे, जान जोखिम मे डालकर आने-जाने को मजबूर हुए ग्रामीण 

इस विवाद के चलते अंतू ने दिया सोरी को डंडे और मुक्के से वार कर हत्या कर दिया है। फिलहाल सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी है और आरोपी पति अंतू सोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपी पति अंतू भागने के फिराक में था, लेकिन ग्रामीणों और कोटवार रामलाल मानिकपुरी ने उसे मौके पर ही रोके रखा। IBC24 से अन्जय यादव की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें