खैरागढ़। खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। पिता नीलाम्बर वर्मा ने अपने पुत्र को मुखाग्न दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधायक के परिवार को सांत्वना दी, वहीं अंतिम यात्रा में विधायक पुत्र को एक नजर देखने के लिए सैलाब उमड़ा पड़ा।
बता दें कि जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र का सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते दिनों एक सड़क दुर्घटना में विधायक के पुत्र प्रवीण वर्मा और उसके अन्य दोस्त घायल हो गए थे। सभी दोस्त जगदलपुर जा रहे थे, इस दौरान धमतरी कांकेर रोड पर इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।इस हादसे में विधायक के पुत्र प्रवीण वर्मा और उनके अन्य साथी घायल हो गए थे, जिसके बाद रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था, वहीं इलाज के दौरान प्रवीण वर्मा का निधन हो गया। IBC24 से प्रशांत सहारा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें