ACB Action on Khairagarh SDO : खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ कस्बे से पीएचई एसडीओ के रिश्वत लेने का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरो ने पीएचई एसडीओ को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। बताया जा रहा है कि ठेकेदार से बिल भुगतान के एवज में रिश्वत ले रहे थे। बता दें कि यह छुईखदान के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का मामला है।
छुईखदान में पदस्थ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ राजेश मडावे को आज ठेकेदार प्रवीण कुमार तिवारी से डेढ़ लाख की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रायपुर की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रार्थी प्रवीण कुमार तिवारी ने शिकायत की थी, कि एसडीओ मडावे द्वारा टेंडर के बिल को पास करने के एवज में पिछले कुछ महीने से रुपये की मांग करता था।
ACB Action on Khairagarh SDO : परेशान होकर उसने उसकी शिकायत आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा से की थी। जिन्होंने आज छुईखदान पहुंचकर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है तथा एसडीओ को गिरफ्तार कर अपने साथ एसीबी टीम ले गई।
मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी भरे कॉल के…
3 hours ago