Election Boycott in Kurrubhat: 4 साल बाद भी पूरी नहीं हुई ये मांग.. नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी |

Election Boycott in Kurrubhat: 4 साल बाद भी पूरी नहीं हुई ये मांग.. नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

Election Boycott in Kurrubhat: 4 साल बाद भी पूरी नहीं हुई ये मांग.. नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: February 17, 2025 / 05:52 PM IST
,
Published Date: February 17, 2025 5:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खैरागढ़ के ग्राम कुर्रूभांट के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
  • ग्रामीणों ने नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर चुनाव का बहिष्कार करने का मन बनाया
  • आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 ब्लाकों में मतदान हुआ

Election Boycott in Kurrubhat: प्रशांत सहारे, खैरागढ़। नगरीय निकाय के बाद प्रदेश में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 ब्लाकों में मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक 45.52% मतदान हो चुका है, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 43.50%, महिलाओं का 46.12% और अन्य का 5.77% दर्ज किया गया। अभी दो और चरण बाकी हैं, जो 20 फरवरी और 23 फरवरी को होने हैं। इसी बीच खैरागढ़ के ग्राम कुर्रूभांट के ग्रामीणों ने नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है।

Read More: CM Yadav Security Lapse: सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, प्रोटोकॉल अधिकारी बनकर मंच तक पहुंचा संदिग्ध… 

चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

ग्रामीण आज बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों का कहना है कि, ग्राम कुर्रूभांट और ग्राम चिचका के बीच बहने वाली नदी पर बना पुलिया पिछले 4 वर्षों से क्षतिग्रस्त है बिना छड़ के पुल का निर्माण किया गया था, जिसकी वजह से पुल ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। पुल न होने से हमें आवाजाही के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गर्मी के दिनों में नदी सुखी रहती है तो नदी पार करके चले जाते हैं ,लेकिन बारिश के दिनों में आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है।

Read More: Viral love story: 17 वर्षीय लड़की को अपने ड्राइवर से हुआ प्यार, गियर बदलने का अंदाज आया पसंद तो रचा ली शादी 

विधायक और सांसदों से भी लगा चुके गुहार

ग्रामीणों का कहना है कि, पुल के पुननिर्माण के लिए हम विधायक, सांसद सहित अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, अब तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। नेता हर बार चुनाव के पहले आते है और पुल के निर्माण करवाने का वादा करके चले जाते हैं और जितने के बाद भूल जाते है। अब नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर हमने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय किया है।

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव कब होगा?

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में 17, 20 और 23 फरवरी 2025 को होगी। वहीं, मतगणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कितने ब्लाकों में मतदान हुआ?

आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 ब्लाकों में मतदान हुआ।

कुर्रूभांट के ग्रामीणों ने क्यों चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है?

ग्रामीणों ने नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर चुनाव का बहिष्कार करने का मन बनाया है।

ग्राम कुर्रूभांट के ग्रामीणों की क्या मांग है?

ग्राम कुर्रूभांट और ग्राम चिचका के बीच बहने वाली नदी पर बना पुलिया निर्माण करने की मांग है।