रायपुर: CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में आगामी निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनावी बिगुल बजते ही सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में जुट गई हैं, वहीं दूसरी ओर नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। खैरागढ़ के कई बीजेपी कार्यकताओं ने एक साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है।
CG Nikay Chunav 2025 बीजेपी नेता गिरिराज किशोर दास ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सभी कार्यकर्ताओं को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस में प्रवेश कराया है। आपको बता दें कि गिरिराज किशोर दास खैरागढ़ बीजेपी से जिला उपाध्यक्ष थे। लेकिन अब वे बीजेपी से इस्तीफा देकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दाम थाम लिया है।
आपको बता दें कि शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 18 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की गणना होगी।
Follow us on your favorite platform: