Lingeshwari Mata Mandir

Lingeshwari Mata Mandir: इस दिन खुलेंगे लिंगेश्वरी माई के पट, साल में सिर्फ एक बार देती हैं दर्शन, देशभर से पहुंचते हैं श्रद्धालु

Lingeshwari Mata Mandir इस दिन खुलेंगे लिंगेश्वरी माई के पट, साल में सिर्फ एक बार देती हैं दर्शन, देशभर से पहुंचते हैं श्रद्धालु

Edited By :   Modified Date:  September 22, 2023 / 12:18 PM IST, Published Date : September 22, 2023/12:18 pm IST

प्रकाश नाग, केशकाल। साल में एक बार खुलने वाला माँ लिंगेश्वरी मंदिर इस साल 27 सितंबर 2023 दिन बुधवार को खुलेगा, जिसका निर्णय मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया है। केशकाल विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत फरसगांव ब्लॉक के ग्राम झाटीबन आलोर के पहाड़ों के बीच एक गुफा में मां शिवलिंग के स्वारूप में लिंगेश्वरी माई विराजमान है, जहां हर वर्ष पूरे देश के सभी राज्यो से हजारों की संख्या में भक्त मन्नत की कामना लिए दर्शन करने आते हैं।

Read more: IRCTC Sikkim Tour Package: मात्र इतने रुपये खर्च कर सिक्किम की वादियों का लें मजा, IRCTC लेकर आया शानदार टूर प्लान 

अधिकांश निसंतान दंपती संतान की प्राप्ति के लिए माता के दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं को हर साल माता लिंगेश्वरी का पट खुलने का बेसबरी से इन्जार रहता है जिसमें छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए माता के दर्शन को पहुंचते है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें