Reported By: Prakash Kumar
, Modified Date: October 21, 2024 / 02:56 PM IST, Published Date : October 21, 2024/2:56 pm ISTकेशकाल: Keshkal Ghati News Today लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बस्तर की लाइफलाइन को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है। कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार केशकाल पुलिस द्वारा सोमवार सुबह से ही भारी मालवाहक वाहनों को विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी- मचली- मालगांव-कौंदकेरा नाका-बोराई-दुगली होते हुए धमतरी की ओर डायवर्ट करना शुरू कर दिया है।
Keshkal Ghati News Today वहीं, रायपुर से आने वाले गाड़ियों को भी उसी डायवर्ट मार्ग से जाने दिया जा रहा है। साथ ही इस दौरान छोटी चारपहिया वाहन, कार एवं यात्री बसों को केशकाल घाट के रास्ते ही भेजा जा रहा है। केशकाल एसडीएम ने आदेश जारी करते हुए 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर था रूट को डायवर्ट करने का आदेश दिया है।
केशकाल टीआई विकास बघेल ने बताया कि कोंडागांव जिला प्रशासन ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दिया है कि घाटी में प्रोफ़ाइल करेक्शन (गड्ढों की मरम्मत) का काम एक सप्ताह तक चलेगा। ऐसे में भारी मालवाहक वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है इसके लिए 2-3 अलग अलग मार्गों का चयन भी किया गया है। भारी वाहनों के परिपालन में आज सोमवार सुबह से ही केशकाल नाका चौक से वाहनों को डायवर्ट करने में जुट गए हैं।