Keshakal Baby Video Viral केशकाल। सोशल मीडिया पर अबतक अजब गजब वीडियो कई बार हमने देखा है कि लोग प्रेम प्रसंग शराब के नशे में अपनी मांगों को लेकर बिल्डिंग के छत में, खंबे में पानी टंकी में बिजली पोल में चढ़ जाते हैं और अपनी मांग रखते हैं। ठीक उसी प्रकार एक नाबालिग 4 साल की बच्ची जिद में अचानक अपने घर के खपरैल छत में चढ़ गई और मांग करने लगी की मुझे बड़ा मोटा कॉपी और 10 रुपये दो।
काफी समय तक पूरा परिवार उसे मनाते रहा और लगभग 10 मिनट तक ड्रामा चलता रहा। फिर क्या परिजनों ने बच्चे की मांग पूरा करने की बात कही तब जाकर बड़ी मुश्किल से बच्चे नीचे उतरने के लिए मान गई। इस बच्चे के द्वारा किए पूरे ड्रामा का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। बताया जा रहा है यह वीडियो (Keshakal Baby Video Viral) केशकाल ब्लाक के ग्राम तेंदूभाटा का है। IBC24 से प्रकाश कुमार नाग की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Vishnu Deo Sai News : सीएम विष्णुदेव साय ने…
3 hours ago