Bridge Collapsed due to Heavy Rain in this District of Chhattisgarh

Bridge Collapsed in Chhattisgarh: भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के इस जिले में बह गया पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा, मौके पर पहुंचे SDM

Bridge Collapsed due to Heavy Rain : भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के इस जिले में बह गया पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा, मौके पर पहुंचे SDM

Edited By :   |  

Reported By: Prakash Kumar

Modified Date: September 10, 2024 / 10:47 AM IST
,
Published Date: September 10, 2024 10:47 am IST

केशकाल: Bridge Collapsed due to Heavy Rain छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, जिसके बाद से पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के कई इलाके में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि केशकाल में धनोरा के ध्रुवापारा में बना पुल बह गया है। पुल बहने से कई गांव प्रभावित हो गए हैं। पुल बहने की जानकारी मिलते ही केशकाल SDM मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए गुणवत्ताहीन कार्य करने की बात कही है।

Read More: Ajmer Train Derailment: कानपुर के बाद अब यहां फिर हुई ट्रेन पलटाने की साजिश! ट्रैक पर मिले सीमेंट के बड़े-बड़े स्लैब, मचा हड़कंप

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Bridge Collapsed due to Heavy Rain दूसरी ओर मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग की मानें तो एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की वजह से आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में खासतौर पर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा हो रही है। महासमुंद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: Today News and Live Updates 10 September 2024 : अमेरिका से राहुल का BJP पर निशाना, अब अजमेर में ट्रेन हादसे की साजिश, यहां देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें 

इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

सूबे के सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और सुकमा जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, मुंगेली और कोरबा जिलों के अलग अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है।

Read More: DA Hike Latest News : सरकारी कर्मचारियों के खुशखबरी, महंगाई भत्ते में आज होगी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी? कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर

अब तक प्रदेश में 1005.3 मिमी बारिश हुई

मानसून सीजन के 3 महीने बीत चुके हैं। 7 सितंबर तक प्रदेश में 1005.3 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि राज्य में मानसून की बारिश का औसत 1139.4 मिमी है। यानी सीजन की 88% बारिश हो चुकी है। अब कोटे को पूरा करने के लिए करीब 135 मिमी पानी की जरूरत है। 30 सितंबर को मानसून सीजन खत्म होगा। यानी इस कोटे को हासिल करने के लिए 22 दिन बचे हैं।

Read More: CG School Girls Student Beer Party: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में 12वीं की छात्राओं ने की बीयर पार्टी, बर्थडे पार्टी में खुद गुरुजी भी थे मौजूद, सामने आई तस्वीरें

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो