Kedar Kashyap has no right to speak for the tribals: Kawasi Lakhma

केदार कश्यप को नहीं आदिवासियों के लिए बोलने का अधिकार, कवासी लखमा ने आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर कही ये बात

Kawasi Lakhma said Kedar Kashyap has no right to speak for the tribals :  आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर BJP के आरोपों के बाद प्रदेश के मंत्री

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: October 30, 2022 11:49 am IST

रायपुर : Kawasi Lakhma said Kedar Kashyap has no right to speak for the tribals :  आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर BJP के आरोपों के बाद प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा नेताओं पर पलटवार किया है। मंत्री लखमा ने कहा कि बड़े बड़े आदिवासी अधिकारी सरगुजा से बस्तर तक बीजेपी को बुलाते हैं, लेकिन भाजपा नेता वहां नहीं जाते सिर्फ टीवी पर दीखते हैं। भाजपा नेताओं की आदत है देश तोड़ो, समाज को भड़काओ और वोट पाओ।

मंत्री लखमा ने आगे कहा कि, इसी नफरत को दूर करने के लिए राहुल गांधी पद यात्रा कर रहे हैं। आदिवासियों के साथ हुई मीटिंग में इनको भी शामिल होना था लेकिन वो नहीं आए,क्योंकि ये लोग नागपुर में पूछते हैं फिर मीटिंग में जाते हैं।

यह भी पढ़ें : दो कारों में हुए बम धमाकों से दहला सोमालिया, 100 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल 

आदिवासी नृत्य में जीते हैं नृत्य में ही मरते हैं

Kawasi Lakhma said Kedar Kashyap has no right to speak for the tribals : नृत्य को लेकर मंत्री लखमा ने कहा कि, आदिवासी नृत्य में जीते हैं नृत्य में ही मरते हैं और आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन से बीजेपी पेट में दर्द हो रहा है। उन्हें दवाई के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए। जब BJP आयोजन करती थी तो करीना कपूर यहां आकर ठुमके लगाती थी, तब किसी ने उनका विरोध क्यों नहीं किया।

यह भी पढ़ें : क्या आप गर्भवती है? अगर नहीं तो कब होंगी? जानें अधिकारी कपल्स को फोन कर क्यों पूछ रहे ऐसे सवाल… 

केदार कश्यप पर लखमा का पलटवार

Kawasi Lakhma said Kedar Kashyap has no right to speak for the tribals : केदार कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री लखमा ने कहा कि, केदार कश्यप आदिवासी नेता हैं, लेकिन उन्हें आदिवासियों के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। उनकी सरकार के समय में स्कूल बंद किए गए थे। इतना ही नहीं उनकी ही सरकार ने 700 गांव खाली करवाए थे। केदार कश्यप को आदिवासियों से माफ़ी मांगनी चाहिए। BJP के लोग 15 साल तक कहां सोए थे, जो बस्तर में धान खरीदी केंद्र नहीं खोल पाए?.. आज भूपेश सरकार के राज में आदिवासियों का उत्थान हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers