रायपुर: Kawasi Lakhma attack on Rajiv Lochan Maharaj संत राजीव लोचन महाराज के बयान को लेकर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। एक के बाद एक विपक्ष के नेताओं का बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मंत्री लखमा ने कहा कि ‘महाराज पहले खुद शादी करें फिर बच्चे पैदा करें। फिर पता चल जाएगा बच्चा पालना कितना कठिन है। महंगाई के जमाने में बच्चा पालना कठिन है।
Kawasi Lakhma attack on Rajiv Lochan Maharaj इससे पहले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राजीव लोचन महाराज पहले पीएम मोदी को सलाह दें, देश के सबसे बड़े सनातनी पीएम मोदी है। मोदी से शुरुआत होती तो अच्छा संदेश जाता।
आपको बता दें कि कल गुरुवार को रायपुर के महादेव घाट पर आयोजित छठ पर्व के कार्यक्रम में राजीव लोचन महाराज ने अपने द्बोधन में कहा कि महादेव की पुत्रवधू का नाम छठी माई है। उन्होंने कहा कि छठी माई कहती हैं, “हम दो हमारे दो के चक्कर में मत चलो। तुम्हारे दुश्मन ‘हम दो हमारे 45’ उनके हाथ में एके-47 लेकर खड़े हैं, ‘हम 5 हमारे 75’ हाथ में पत्थर लिए खड़े हैं। तुम समय रहते शास्त्र और संतों की वाणी को गुरु मंत्र के रूप में स्वीकार करो। दो नहीं, चार बच्चे पैदा करो। जन्म देना तुम्हारा काम है और छह दिन तक रक्षा करना मेरा काम है।”
Follow us on your favorite platform: