Walls burst due to massive fire in the school

Kawardha news: स्कूल में लगी भीषण आग, दीवारें फटने ने गिरी छत, खौफनाक मंजर देख फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें

स्कूल में लगी भीषण आग, दीवारें फटने ने गिरी छत, खौफनाक मंजर देख फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें Walls burst due to massive fire in the school

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2023 / 12:57 PM IST
,
Published Date: March 23, 2023 12:55 pm IST

Walls burst due to massive fire in the school: कवर्धा। कबीरधाम जिले लोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिरेंद्रनगर में लोगों के बीच उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बीती रात 11 बजे स्कूल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की चिंगारी बढ़ता गया और स्कूल की दीवारें भी फटने से छत गिरने लगी।

Read more: Janjgir Champa News: नपं अध्यक्ष के आमरण अनशन के बाद हरकत में आया प्रशासन, व्याख्याता दंपती को हटाने के आदेश, 2 शिक्षिकाओं का तबादला 

ग्रामीणों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन लगाया उसके बाद 2 घंटा लेट पहुंचा, लेकिन तब तक स्कूल में रखे मध्यान भोजन के लिए 10 टन लकड़ी जलकर राख हो गया था। फायर ब्रिगेड लेट में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने सवाल किया तो अधिकारियों का जवाब आया लेट से ही सही यहां तक पहुंच गए वही काफी है।

Read more: एक दिन में दो खौफनाक घटनाएं, घर में खून से लथपथ मिली बुजुर्ग महिला, दूसरी तरफ बीड़ी माचिस मांगने के बहाने दो लोगों ने कर दिया ये बड़ा कांड…. 

Walls burst due to massive fire in the school: पास में ही सोसाइटी होने के कारण किसानों का हजारों बोरी खाद पड़ा हुआ था। लोगों का डर था कहीं उसे भी चपेट में ना लें, वहीं गांव के सरपंच को भी लोगों ने बार-बार फोन लगाया किंतु वे भी मौके पर नहीं हुआ पहुंचे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें