कबीरधाम: कबीरधाम जिला के सहसपुर लोहारा ब्लाक में भारतीय किसान संघ द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर चक्काजाम किया, ग्राम सिल्हाटी में राजनांदगांव-कवर्धा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया। जाम के कारण मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लग्भग तीन घण्टे तक मार्ग किसानों ने जाम रखा। किसान संघ की मांगों में सुतियापाट नहर विस्तारीकरण, रणजीतपुर सोसायटी में किसानों के साथ हुए घोटाले में सीबीआई जांच और किसानों को ऋण मुक्त कर केसीसी लोन देने की मांग, सहसपुर लोहारा क्षेत्र में एक शक्कर कारखाना स्थापित करने की मांग की जा रही है।
Read More: Engineer’s Day: इनकी वजह से मनाया जाता है आज के दिन इंजीनियर डे
किसानों का आरोप है कि किसान संघ लंबे समय से किसानों की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे है लेकिन किसानों की समस्याओ को नजरअंदाज किया जा रहा है। वही अधिकारियों की समझाइश के बाद भी देर शाम तक किसान डटे रहे।
Read More:प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी सहित इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी