कवर्धा। Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। जहां उन्होंने राजधानी के गुढि़यारी में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया। बागेश्वरधाम के नाम से प्रसिद्ध धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने इस कथा पाठन किया। बता दें कि यह आयोजन 16 से 25 जनवरी तक आयोजित किया गया था। जहां धीरेन्द्र शास्त्री ने कार्यक्रम में आए लोगों की अर्जी सुनकर उनके कष्टों को दूर किया। इसी कड़ी में आज बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कवर्धा पहुंचे हैं।
Pandit Dhirendra Shastri: दरअसल, 16 जनवरी से राजधानी गुढ़यारी में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था। जिसका समापन 25 जनवरी किया गया। वहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कवर्धा पहुंचे हैं। कवर्धा के घोठिया रोड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां वे 29 जनवरी को दिव्य दरबार लगाएंगे और आज से 3 दिवसीय हनुमत कथा आयोजन में शामिल होंगे।