Vishva Hindu Parishad took out bike rally amid bandh

Biranpur Bawal: बंद के बीच विश्व हिन्दू परिषद ने निकाली बाइक रैली, समर्थन में उतरे जिला साहू संघ के अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

बंद के बीच विश्व हिन्दू परिषद ने निकाली बाइक रैली, समर्थन में उतरे जिला साहू संघ के अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप Vishva Hindu Parishad took out bike rally amid bandh

Edited By :  
Modified Date: April 10, 2023 / 11:55 AM IST
,
Published Date: April 10, 2023 11:54 am IST

Vishva Hindu Parishad took out bike rally amid bandh: कवर्धा। बेमेतरा जिले के बिरनपुर की घटना को लेकर कवर्धा भी आज पूरी तरह से बंद रहा, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से शहर के चौक चौराहों पर जवानों को तैनात किया था,जबकि संवेदनशील क्षेत्रों में बैरिगेट्स लगाकर रखा गया है। इधर विश्व हिन्दू परिषद ने बाईक रैली निकालकर शहर भ्रमण किया और बिरनपुर घटना के लिए आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को फांसी पर कार्रवाई की मांग की। रैली को बीजेपी और साहू समाज के पदाधिकारियों ने भी समर्थन दिया।

Read more: बिहार बंगाल के बाद अब झारखंड में हिंसा, धार्मिक झंडे के अपमान के बाद मचा बवाल, गाड़ियों-दुकानों को किया आग के हवाले

दरअसल बेमेतरा जिले के बिरनपुर ग्राम में हुई घटना से पूरे प्रदेश में आक्रोश देखा जा रहा है। यही वजह है कि विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान आज पूरा प्रदेश बंद है और बंद का समर्थन चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत तमाम दुकानदारों ने स्वत ही समर्थन दिया है। कवर्धा शहर संवेदनशील होने की वजह से यहां पूरी तरह से दुकानें बंद रखी गई है। हालांकि आवागमन को किसी तरह से बाधित नहीं किया गया है। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बिरनपुर मामले को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि बिरनपुर के हमारे हिन्दू शूर वीर रहे भाई भुनेश्वर साहू को लव‌जिहाद के विरोध करने पर जिहादियों ने चाकू गोद कर मार दिया है और पूरे हिन्दू समाज को चुनौती दी है कि जिहादी मानसिकता के लोग इस तरह की घटना को अंजाम देकर अशांति का वातावरण बनाना चाहते हैं।

Read more: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, जिला अस्पताल में कलेक्टर की मौजूदगी में किया जा रहा मॉकड्रिल 

Vishva Hindu Parishad took out bike rally amid bandh: विश्व हिन्दू परिषद इसका विरोध करता है और छत्तीसगढ़ के अंदर किसी भी तरह की कट्टरपंथी चरमपंथियों को बक्शा नहीं जाएगा।वहीं जिला साहू संघ के अध्यक्ष शीतल साहू ने कहा कि साहू समाज के लोगों के साथ इस सरकार में अन्याय हो रहा है साहू समाज के लोग ही टारगेट किए जा रहे हैं कवर्धा में भी पिछले दिनों साहू समाज के लोगों के साथ घटना घटी। इन सब के पीछे मंत्री अकबर का हाथ है उनके संरक्षण में ही इस तरह की घटना को अंज़ाम दिया जा रहा है। IBC24  सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers