कवर्धा। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होनी है। चुनाव के नजदीक आते -आते नक्सलियों की चहल कदमी और भी ज्यादा बढ़ने लगी है। इसी बीच चुनाव से पहले कवर्धा पुलिस ने नक्सलियों को लेकर बड़ी घोषणा की है।
पुलिस के मुताबिक, अब नक्सलियों की सूचना बताने वाले को नगद इनाम दिया जाएगा। इनाम के साथ ही पुलिस में नौकरी भी मिलेगी। कवर्धा पुलिस की घोषणा के मुताबिक, सूचना देने पर मुठभेड़ हुई तो पुलिस 5 लाख रुपये का इनाम देगी। इसके लिए पुलिस ने पोस्टर भी जारी किया है।
वहीं, बात करें धमतरी की देर रात से पुलिस नक्सलियों में मुठभेड़ की खबर सामने आई। बताया जा रहा है, कि एकावरी बोराई के जंगल में मुठभेड़ हुई है। DRG, CRPF, गरियाबंद DRG की संयुक्त कार्रवाई की गई है। बता दें कि पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। शुक्रवार शाम को सर्चिंग पर टीम निकली थी। इस दौरान ही ये मुठभेड़ हुई है। धमतरी एसपी ने इसकी पुष्टि की है।