कवर्धा: Kawardha Pradeep Mishra Katha Live today प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज कवर्धा पहुंचेंगे। गणेशपुरम में 9 दिवसीय श्री राम कथा और श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम तय होने के बाद आयोजन मंडल जोर शोर से तैयारियों में लग गया है।
Kawardha Pradeep Mishra Katha Live today मिली जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा सुबह साढ़े नौ बजे कवर्धा पहुंचेंगे और साढ़े दस बजे से लेकर ढाई बजे तक कथा वाचन करेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने न सिर्फ स्थानीय, बल्कि दूसरे जिले और राज्य से लोग जुटेंगे।
Bijapur Naxal News: बीच बाजार से युवक को उठा ले…
2 hours ago#SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही…
13 hours ago