Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
, Modified Date: March 4, 2024 / 03:09 PM IST, Published Date : March 4, 2024/3:09 pm ISTकवर्धा।Kawardha News: राशनकार्ड के माध्यम से लोगों को बांटे जाने वाले खाद्य सामग्री चावल,शक्कर व चना में हेराफेरी का मामला छत्तीसगढ़ के विधानसभा में जमकर उठा था। इस मामले को भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाया था।जिसके बाद से खाद्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दुकान संचालकों से अब वसूली करने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं। कवर्धा जिले में भी शासकीय राशन दुकान संचालकों के द्वारा बड़ी मात्रा में खाद्यान सामग्री की हेराफेरी की गई है जिसकी राशि 13 करोड़ रुपये से अधिक है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब दिसम्बर 2022 से मई 2023 तक जिले के राशन दुकानों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें 498 दुकानो में तीन हजार सात सौ इक्कीस मीट्रिक टन राशन सामग्री चावल, शक्कर व चना कम पाया गया जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ 26 लाख रुपये है। इसकी भरपाई के लिए खाद्य विभाग के द्वारा सभी दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया।
Kawardha News: वहीं हेरा फेरी के मामले में तीन दुकान संचालकों के ऊपर एफआईआर व 8 दुकान को निलंबित किया गया और शेष दुकानदारों को नोटिस थमाया गया है। लेकिन खाद्यान सामग्री के हेराफेरी के इस खेल में एक भी जिम्मेदार खाद्य अधिकारी के ऊपर ठोस कार्रवाई शासन द्वारा नहीं की गई है जो बड़ा सवाल है। जिले के खाद्य अधिकारी आकांक्षा नायक ने बताया कि 342 दुकान संचालकों से दो हजार नौ सौ छब्बीस मीट्रिक टन खाद्य सामग्री की वसूली की जा चुकी है और पांच सौ चालीस मीट्रिक टन खाद्य सामग्री 38 दुकानदारों से तहसीलदार के माध्यम से वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
Raipur Crime News : कलर्स मॉल के पास मिली युवती…
6 hours ago