Kawardha bandh in protest against Sadhram murder case

Sadhram Murder Case: साधराम हत्याकांड के विरोध में आज कवर्धा बंद, नेता प्रतिपक्ष बोले- घटना पर CM और गृहमंत्री संज्ञान लें, नहीं तो…

Kawardha bandh in protest against Sadhram murder case: कवर्धा में कुछ दिनों से गौ सेवक साधराम यादव की हत्या को लेकर बवाल मचा हुआ है।

Edited By :  
Modified Date: February 14, 2024 / 02:15 PM IST
,
Published Date: February 14, 2024 2:15 pm IST

 Sadhram murder case: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कुछ दिनों से गौ सेवक साधराम यादव की हत्या को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस कड़ी में आज कवर्धा जिले में सुबह से ही बंद का असर देखने को मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक गोसेवक साधराम यादव की निर्मम हत्या के विरोध में नगर के कई संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। इसी के ​चलते शहर में सभी दुकानदारों और व्यापारियों ने संगठनों के समर्थन में जिला बंद कर दिया है। इसके साथ ही सभी प्राइवेट स्कूलों को भी बंद कर दिए गए हैं।

Read more: Vibhakar Shastri Resigned : पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने छोड़ी कांग्रेस, डिप्टी सीएम की मौजदूगी में थामा BJP का दामन 

आपको बता दें कि इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि VHP और बजरंग दल BJP का विंग है। आज VHP और बजरंग दल ने बंद कराया है। घटना पर CM और गृहमंत्री संज्ञान लें। नहीं तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।

Read more: Naxalites Killed Villager: मुखबिरी के शक में नक्‍सलियों ने की ग्रामीण की हत्‍या, इलाके में फैली दहशत 

 Sadhram murder case: बता दें, दोपहर दो बजे कवर्धा शहर के सिग्नल चौक के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस मामले में अहम बात यह है कि, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है। इसके बावजूद साधराम यादव के हत्यारों की सही आरोपियों की तलाश की मांग उठ रही है। वहीं पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा और घर के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग भी की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers