Home of six families destroyed in one stroke

Kawardha News: एक ही झटके में उजड़ गया छह परिवारों का आशियाना, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

एक ही झटके में उजड़ गया छह परिवारों का आशियाना, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान Home of six families destroyed in one stroke

Edited By :  
Modified Date: April 11, 2023 / 11:18 AM IST
,
Published Date: April 11, 2023 11:17 am IST

कवर्धा। वनांचल क्षेत्र में आंधी तूफान और बारिश के कहर से 6 करीब परिवार का आशियाना अंधड़ में उड़ गया, वहीं घोघरा में छप्पर के ढहने से 23 मुर्गियों की मौत हो गई है। राशन सामानों में भी बारिश का पानी और मलबा गिरने से पूरी तरह खराब हो गया है। मकान धराशायी हो गया है, जिसके चलते कई आदिवासी परिवार भूखे पेट सो गए।

Read more: क्लास रूम में सोते मिले शिक्षक, BEO ने किया निलंबित… 

कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को त्वरित रूप से मुआवजा देने तहसीलदार को मौके पर भेजा है और मौके की आंकलन के आधार पर मुआवजा देने की बात कही है। दरअसल, कल देर शाम पंडरिया ब्लॉक के घोघरा और सिंगपुर सहित कई गांवों में तेज आंधी तूफान आया जिसके चलते ये हालात बनी। IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers