Deputy CM Vijay Sharma Visit Kawardha: दो दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, ग्रामीणों को दी लाखों की सौगात |

Deputy CM Vijay Sharma Visit Kawardha: दो दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, ग्रामीणों को दी लाखों की सौगात

Deputy CM Vijay Sharma Visit Kawardha: दो दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, ग्रामीणों को दी लाखों की सौगात

Edited By :   Modified Date:  December 29, 2023 / 05:39 PM IST, Published Date : December 29, 2023/5:32 pm IST

कवर्धा।Deputy CM Vijay Sharma Visit Kawardha: डिप्टी सीएम विजय शर्मा दो दिवसीय कवर्धा जिले के प्रवास पर हैं। इस दौरान आज वनांचल इलाके के अलग-अलग ग्रामों में लोगों ने उपमुख्यमंत्री का फूलमाला, पटाखे और बाइक रैली निकालकर ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर विकास कार्यों के कई घोषणाएं की। निवासपुर में मंच के लिए चार लाख की घोषणा की। वहीं किसानों की मांग पर निवासपुर में आने वाले साल में धान खरीदी केंद्र खोलने की भी घोषणा की साथ ही ग्रामीणों की मांग पर निवासपुर में हैंडपंप करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: Raipur Suicide Case Update: रायपुर सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, कर्ज ही नहीं इन तीन कारणों से परिवार ने की सामूहिक खुदकुशी

ग्रामीणों के साथ किया भोजन

बता दें कि ग्राम ऊसरवाही में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 15 लाख की लागत से स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही लोहारीडीह में आंगनबाड़ी मरम्मत के लिए एक लाख और सर्व समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा। इसके साथ ही ग्राम भेलवाटोला में उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के बीच जमीन में बैठकर भोजन का स्वाद लिया। पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि मैं वनांचल के दौरे पर आया हूं ,ग्रामीणों के छोटे-छोटे काम पिछले 5 सालों से नहीं हो पाए हैं।

Read More: CG Corona Update: कोरोना के ग्राफ में आई तेजी, जिले में पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप

Deputy CM Vijay Sharma Visit Kawardha: ग्रामीणों के बीच भोजन करने की बात पर उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे बनाया है और पार्टी ने मुझे संस्कार दिए हैं, उन्होंने कहा गाड़ी भले बदल सकती है मन नहीं बदलेगा। वहीं पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा उपमुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार उठाये जा रहे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, कांग्रेस शासित प्रदेशों में ऐसा होता है तो ठीक लेकिन मसला यह है कि आखिर कवर्धा का आदमी दौड़ता क्यों है बढ़ता क्यों है मसला यह है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp