डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हाथ में खाया सोटा, प्रदेश की खुशहाली के लिए निभाई परंपरा |

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हाथ में खाया सोटा, प्रदेश की खुशहाली के लिए निभाई परंपरा

CG News: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ सहित कवर्धा के खुशहाली के लिए गौरा-गौरी परंपरा के तहत हाथ पर सोटा का वार सहते हुए कुल पाँच बार सोटा से प्रहार लिया।

Edited By :   Modified Date:  November 1, 2024 / 10:12 PM IST, Published Date : November 1, 2024/10:12 pm IST

कवर्धा:उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ सहित कवर्धा के खुशहाली के लिए गौरा-गौरी परंपरा के तहत हाथ पर सोटा का वार सहते हुए कुल पाँच बार सोटा से प्रहार लिया। वहीं विजय शर्मा ने दीपावली मिलन समारोह के दौरान गन्ना किसानों को बोनस राशि का चेक वितरित किया, जिससे किसानों में उत्साह और खुशी का माहौल बन गया।

बता दें कि दीपावली के शुभ अवसर पर कवर्धा के विधायक कार्यालय में आज दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए। समारोह में जिले के कोने-कोने से आए हजारों ग्रामीणों, किसान व महिलाएँ शामिल हुए। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने अपने हाथों से मिठाइयां बांटकर सभी का स्वागत किया।

गौरी-गौरा का मूर्मि का विसर्जन

जांजगीर के चांपा नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 घोघरानाला में विराजित गौरी-गौरा की मूर्ति को मोहल्लेवासियों के द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना कर कीर्तन करते हुए हसदेव नदी में विसर्जन किया गया है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहल्ले में धनतेरस त्योहार के दिन से गौरा-गौरी की मूर्ति स्थापित की गई थी और दीपावली त्योहार खत्म होने पर मोहल्लेवासियों के द्वारा गौरी-गौरा की मूर्ति का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हसदेव नदी में विसर्जन किया गया है।

read more: बरेली में पुलिसकर्मियों पर हमला करने पर नौ आरोपी गिरफ्तार, संभल में ऐसी ही घटना में नौ पर प्राथमिकी

read more:  PM Modi On Congress: मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पीएम मोदी ने किया पलटवार, कहा-‘लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हुई कांग्रेस’