Smuggling of cattle is not taking the name of stopping

Kawardha News: थमने का नाम नहीं ले रही मवेशियों की तस्करी, कत्लखाना ले जाते 17 नग मवेशी जब्त

थमने का नाम नहीं ले रही मवेशियों की तस्करी, कत्लखाना ले जाते 17 नग मवेशी जब्त Smuggling of cattle is not taking the name of stopping

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2023 / 02:04 PM IST
,
Published Date: March 25, 2023 2:02 pm IST

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर पर बसे कबीरधाम जिले में मवेशियों की अंतरराज्यीय तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर से तरेगांव थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम तरसिंग के पास 17 नग मवेशियों को कत्लखाना ले जाते पकड़ी है।

Read more: पिता और सौतेली मां के बीच आ रही थी मासूम, रास्ते से हटाने के लिए गला दबाया, फिर भी नहीं हुई मौत तो.. 

पुलिस को देख आरोपी वाहन चालक और तश्कर मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि बोड़ला की ओर से मध्यप्रदेश के कत्लखाना ले जाया रहा था, वहीं पुलिस ने सभी मवेशी व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें