Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,कवर्धा: Ban on Devi Durga Statue आस्था और शक्ति का पूर्व यानि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और पूरे देश में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा शुरू हो चुक है। आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। दूसरे दिन मां ब्रम्हचारिणी की आराधना की जाती है। लेकिन दूसरी ओर खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नवरात्रि में माता की मूर्ति स्थापना को गोंडवाना समाज ने रोक लगा दी थी। वहीं, भारी विवाद के बाद कल देर रात माता की मूर्ति स्थापित की गई है।
Read More: विधानसभा उपाध्यक्ष ने मंत्रालय की छत से लगा दी छलांग, आरक्षण के विरोध में किया ऐसा काम
Ban on Devi Durga Statue मिली जानकारी के अनुसार मामला कवर्धा जिले के कुकदुर थाना के कामठी गांव का है, जहां मंदिर प्रांगण में स्थापित 5 मंदिरों को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद गोंडवाना समाज के लिए लोगों ने देवी दूर्गा की मूर्ति की स्थापना पर रोक लगा दी गई थी। वहीं, मूर्ति की स्थापना पर रोक लगाए जाने के बाद एक बार फिर गांव में विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। वहीं, मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों की बैठक कराई और समझाइश दी, जिसके बाद माता की मूर्ति स्थापित किया जा सका।
बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल से गांव में गोंडवाना समाज और अन्य समाज के बीच तनाव का माहौल बना हुआ था। गोंडवाना समाज की ओर से गांव के मंदिरों में कब्जा कर लिया गया था और वहां पर समाजिक झंडा लगा दिया गया था। इतना ही नहीं समाज की ओर से ये भी दावा किया गया कि ये मंदिर अब गोंडवाना समाज का है। इसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था।
Follow us on your favorite platform: