Loharidih Hatyakand Update |

Loharidih Hatyakand Update: न्यायिक जांच के साथ अब SIT टीम भी करेगी लोहारीडीह कांड की जांच, IG दीपक झा के निर्देश पर टीम का गठन

Loharidih Hatyakand Update: न्यायिक जांच के साथ अब SIT टीम भी करेगी लोहारीडीह कांड की जांच, IG दीपक झा के निर्देश पर टीम का गठन

Edited By :   |  

Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi

Modified Date: November 4, 2024 / 04:57 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 4:57 pm IST

Loharidih Hatyakand Update: कवर्धा। कवर्धा के लोहारीडीह कांड की न्यायिक जांच के साथ साथ अब जांच के लिए एसआईटी (SIT ) टीम गठित किया गया है। बता दें कि, जिले के एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम जांच करेगी। बता दें कि CM ने पहले ही न्यायिक जांच टीम बैठाई है, जो 20 नवंबर तक सौंपेगी रिपोर्ट।

Read More: Balrampur Thana Suicide Case: झारखंड में मिला महिला का शव, बलरामपुर की रीना मंडल जैसा है हुलिया, पति ने पुलिस कस्टडी में किया था सुसाइड 

ग्रामीणों ने IG से की थी मांग

दरअसल, लोहारीडीह के ग्रामीणों ने राजनांदगांव रेंज के IG दीपक झा से मिलकर आवेदन दिया था कि, हत्याकांड में 167 लोगों के खिलाफ नामजद FIR हुई है, जिनमें से 69 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं, जबकि एक आरोपी प्रशांत साहू का जेल में मौत हो गया था। उनमें से कुछेक के निर्दोष होने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों की मांग पर SIT की टीम गोपनीय तरीके से जांच कर रहे हैं। जिन 167 लोगों के नाम FIR में दर्ज हैं, घटना के वक्त उन सभी की मौजूदगी थी या नहीं? यह पता लगाने मोबाइल सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) व अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहले ही मामले की न्यायिक जांच की जा रही है जो 20 नवंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Read More: Dhirendra Krishna Shastri on Mahakumbh: ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम..’, प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं की इंट्री पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान 

15 सितंबर को हुआ था कांड

बता दें कि 15 सितंबर को रेंगाखार थाना के लोहारिडीह में शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। इधर, कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी । गांव वालों ने रघुनाथ साहू को जिंदा जला दिया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने पथराव किया। इस दौरान SP अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers