रायपुर: Kartik Purnima Katha in hindi 08 नवंबर को कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को देव दिवाली का पर्व मनाया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह नदी में नहाना बेहद शुभ माना जाता है। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने सुबह-सुबह महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में आस्था की डुबकी लगाई।
Kartik Purnima Katha in hindi मिली जानकारी के अनुसार आज कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रातः रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और सभी प्रदेशवासियों को कार्तिक पुन्नी मेला की बधाई और शुभकामनाएं दी।
आज कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रातः रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
सभी प्रदेशवासियों को कार्तिक पुन्नी मेला की बधाई और शुभकामनाएं। pic.twitter.com/w3gRy6OD3W
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2022
Read More: ज्यादा चाय पीने वाले हो जाएं सावधान, होते हैं ये बड़े नुकसान, जा सकती है जान…
वहीं, प्रातः कार्तिक स्नान करने के उपरांत नदीतट पर स्थित ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की।
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया जाता है। महादेव घाट में मेला का आयोजन किया जाएगा।