Watch Video: Bear reaches court to seek justice!

Watch Video: न्याय की गुहार लगाने न्यायालय पहुंचा भालू! दो दिनों से परिसर में डाल रखा है डेरा, हमले में सुरक्षाकर्मी घायल

Watch Video: Bear reaches court to seek justice! न्यायालय परिसर के भीतर दो दिनों से भालू ने ढेरा डाल रखा है। भालू की मौजूदगी के चलते यहां पहुंचने वाले लोगों में दहशत है।

Edited By :   Modified Date:  November 7, 2024 / 06:35 PM IST, Published Date : November 7, 2024/6:33 pm IST

कांकेर: Bear reaches court to seek justice!  कांकेर के जिला न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है। बीते दिन भी भालू न्यायालय परिषर में घुसा था, जो रात्रि में भाग निकला, लेकिन सुबह होते ही भालू फिर से लौट आया। जिसने एक वनकर्मी को घायल कर दिया है। न्यायालय परिसर के भीतर दो दिनों से भालू ने ढेरा डाल रखा है। भालू की मौजूदगी के चलते यहां पहुंचने वाले लोगों में दहशत है।

read more:  शाहरुख खान को धमकी देने का मामला, रायपुर में संदेही युवक का बड़ा खुलासा, पुलिस में की थी अभिनेता की शिकायत 

दरअसल जिला मुख्यालय कांकेर में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बना हुआ है। आये दिन भालू, तेंदुआ जैसे जंगली जीव रिहायसी इलाको में पहुंच रहे हैं। भोजन पानी की तलाश में भटकते यह जंगली जानवर लोगों पर हमले कर रहे हैं। जिला न्यायालय परिसर में घुसे भालू ने एक वनकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया है। गनीमत रही कि अन्य मौजूद वनकर्मियों ने भालू को खदेड़ कर भगाया, नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।

read more: Raipur: सरकार ला रही नई औद्योगिक नीति, CM Sai इस दिन करेंगे लाॅन्च, विकास के होंगे अनेक नए प्रावधान

वहीं दो दिनों से परिसर के भीतर भालू के मौजूद होने से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं न्यायालय परिसर के ठीक सामने कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के दफ्तर है। ऐसे रिहायशी ​इलाके में जबरन भालू ने डेरा डालकर रखा है, ऐसे में न्यायालय आने वाले लोगों में डर बना हुआ है, लेकिन भालू है कि हटने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे ये भालू कटते हुए जंगलों और उनके रहवासी इलाकों में मानव जाति का कब्जा होने को लेकर न्याय की गुहार लगाने कोर्ट पहुंचा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो