BJP leader Aseem Rai murder case: पखांजूर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीजेपी नेता असीम राय की हत्या गोली मारकर का दी गई, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि अब मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा और पवन साय इस घटना का जायजा लेंगे। सैकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद हैं।
BJP leader Aseem Rai murder case: जानकारी के मुताबिक कांकेर के पखांजुर में भाजपा नेताओं ने हत्या के बाद आज बंद का अह्वान किया है। वहीं इस पूरे हत्या के मामले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस हत्याकांड के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। घटना स्थल पर बस्तर आईजी पी सुंदरराज भी पहुंच गए हैं। मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
Janjgir News : लेक्चरर ने नींद की गोली खाकर की…
37 mins agoRaigarh News : घर में मिली पति-पत्नी और बेटी की…
44 mins ago