The murder of a farmer sleeping in the laadi of the farm

Kanker news: खेत की लाड़ी में चैन की नींद ले रहा था किसान, हुआ कुछ ऐसा कि जानकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

खेत की लाड़ी में चैन की नींद ले रहा था किसान Something like this happened with the farmer sleeping in the field

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2023 / 04:21 PM IST
,
Published Date: May 13, 2023 4:20 pm IST

The murder of a farmer sleeping in the laadi of the farm: कांकेर। जिला मुख्यालाय से 18 किलोमीटर दूर बोदेली गांव में बीती रात एक ग्रामीण की अज्ञात लोगों ने लकड़ी से पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक का नाम कन्हया लाल महावीर 45 वर्ष बताया जा रहा है, जो कि खेत की लाड़ी में सोया हुआ था, उसी दौरान किसी ने उसकी हत्या कर दी। मामला कोतवाली थानाक्षेत्र का है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

read more:  छात्राओं को कमरे में बुलाकर प्राचार्य करता था अश्लील हरकतें, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्हया लाल खेत की लाड़ी में ही अकेले रहता था। उसकी पत्नी काफी साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। बीती रात भी वो खेत की लाड़ी में ही सोया था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने लकड़ी से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के भाई जब खेत की तरफ गए तो उन्होंने अपने भाई की खून से सनी लाश देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। फिर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। रात में ही पुलिस टीम मौके पर पहुच गई थी और मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

read more: परीक्षा में फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी छात्रा, उठाया खौफनाक कदम 

हत्या का कारण अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना स्थल से खून से सनी लकड़ी भी बरामद की है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। थाना प्रभारी शरद दूबे ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ठ नहीं है। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।  IBC24 से अमित चौबे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें