The girl absconded with lakhs of rupees on the promise of marriage

Kanker News: युवक को प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी का वादा कर लाखों रुपये लेकर हो गई फुर्र… ऐसे हुआ खुलासा

युवक को प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी का वादा कर लाखों रुपये लेकर हो गई फुर्र... ऐसे हुआ खुलासा The girl absconded with lakhs of rupees on the promise of marriage

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2023 / 05:53 PM IST
,
Published Date: March 24, 2023 5:47 pm IST

The girl absconded with lakhs of rupees on the promise of marriage: कांकेर। जिले के चारामा के रहने वाले युवक को शादी का झांसा देकर 24लाख की ठगी करने वाली आरोपी युवती को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। युवती के पास से पुलिस ने 9लाख रुपए नगद और 5 लाख के जेवरात बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने पूरे मामले का खुलासा किया है। युवती इतनी शातिर थी कि युवक को शादी का झांसा देकर रकम ठगने के बाद दूसरे प्रेमी से शादी कर उसके साथ रह रही थी।

Read more: दर्दनाक हादसा.. अचानक भरभरा कर गिरी राइस मिल की दीवार, 2 मजदूरों की मौत 

धमतरी जिले की रहने वाली युवती लेखा देवांगन ने चारामा निवासी ऋतिक देवांगन से फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी और उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया था। इस बीच युवती अलग-अलग बहाना बनाकर युवक से पैसे लेती रही। कुछ दिन पहले युवक से शादी करने का वादा कर शादी के बाद रहने के लिए जमीन लेकर घर बनाने की बात कहकर 14 लाख रुपए ले लिए, जिसके बाद से युवती का नम्बर बंद आ रहा था। युवक ने लड़की के घर जाकर भी पता किया तो युवती के घर से भी गहने लेकर भागने की जानकारी उसे मिली थी, जिसके बाद उसने चारामा थाना में अपराध दर्ज करवाया था।

Read more: ससुर की घिनौनी करतूत.. दहेज प्रताड़ना केस वापस लेने बेटा-बहू को दी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी, फिर.. 

पुलिस ने जांच के दौरान साइबर की मदद से युवती को लोकेशन ट्रेस कर उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया है, जहां वो अपने दूसरे प्रेमी के साथ शादी कर उसके घर में रह रही थी। चारामा के रितिक देवागन ने शिकायत की थी फेसबुक में मध्यम से दोस्ती की और शादी के नाम पर अलग अलग समय में 23 लाख की ठगी की,युवती गायब होने के बाद पुलिस ने घर में पता किया था वो वहा से भी गायब थी। फोन ट्रेकिंग के द्वारा पता किया तो महिला बिलासपुर में अपने प्रेमी के साथ मिली,उसके पास से 9 लाख नगद और जेवरात बरामद किए है।  IBC24 से अमित चौबे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें