Ranger raped female assistant professor in raipur hotel

रेंजर ने महिला असिस्टेंट प्रोफेसर को रायपुर के होटल में बुलाकर किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात, गिरफ्तार

Ranger raped female assistant professor in hotel: कांकेर निवासी आरोपी रेंजर ने पहले असिस्टेंट प्रोफेसर को अपने प्यार के जाल में फंसाया, फिर शहर के एक होटल में बुलाकर वहां उसके साथ संबंध बनाया। इतना ही नहीं युवती जब गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी करने से मना कर उसका गर्भपात करा दिया।

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2024 / 12:03 PM IST
,
Published Date: November 28, 2024 12:00 pm IST

रायपुर: Ranger raped female assistant professor in raipur hotel महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कांकेर निवासी आरोपी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने शादी का झांसी देकर रेप किया था। पीड़िता के गर्भवती होने पर शादी से इंकार कर दिया था और गर्भपात करवा दिया था।पीड़िता ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

Rape of female assistant professor in raipur बता दें कि सोशल मीडिया में दोस्ती करना राजधानी की असिस्टेंट प्रोफेसर को महंगा पड़ गया। कांकेर निवासी आरोपी रेंजर ने पहले असिस्टेंट प्रोफेसर को अपने प्यार के जाल में फंसाया, फिर शहर के एक होटल में बुलाकर वहां उसके साथ संबंध बनाया। इतना ही नहीं युवती जब गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी करने से मना कर उसका गर्भपात करा दिया। इस बात से दुखी पीड़िता ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी रेंजर विजयंत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

read more:  Maharashtra New CM : देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम? अजित पवार ने बताया कब लगेगी नाम पर अंतिम मुहर

Ranger raped female assistant professor in raipur hotel रायपुर निवासी महिला असिस्टेंट प्रोफेसर की एक साल पहले रेंजर के पद पर तैनात नरहरपुर, कांकेर निवासी विजयंत तिवारी से सोशल मीडिया में मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर पीड़िता से मिलने के लिए रायपुर पहुंचा। यहां पर वीआईपी रोड़ स्थित एक होटल में युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवती के आने पर उसे अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में उलझाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।

read more:  Automatic Transfer Policy: अब ऑटोमेटिक होगा इन सरकारी कर्मियों का ट्रांसफर!.. सरकार बदलने जा रही हैं अपनी तबादला नीति, बिना मांगे मिलेगी मनपसंद जगहों पर तैनाती..

युवती जब गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद शादी करने से मना करते हुए पीड़िता से दूरी भी बना लिया। इस बात से आहत पीड़िता ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर नरहरपुर कांकेर निवासी रेंजर को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers