कांकेर। Pandit Dhirendra Shastri Padayatra: बागेश्वर धाम के प्रमुख, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, इस समय छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि, भारत में हिंदू एकजुट नहीं हैं, जबकि अन्य समाज एकजुट है। उन्होंने कहा कि, हिंदू समाज को एकजुट करने और जगाने के लिए वह पद यात्रा करेंगे और गांव-गांव जाकर हिंदुओं को जगाएंगे।
उनके इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए काम करना चाहते हैं और उन्हें लगता है कि अन्य समाज पहले से ही एकजुट हैं। यह बयान कई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन सकता है।
Pandit Dhirendra Shastri Padayatra: बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं को एकजुट करने के लिए 21 नवंबर से बागेश्वरधाम से 160 किमी लंबी पदयात्रा शुरू कर रहे हैं। बागेश्वरधाम से शुरू होकर यह पदयात्रा ओरछा धाम तक जाएगी। ओरछा धाम में इस पदयात्रा का समापन 29 नवंबर को होगा। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि, वह अपनी यात्रा के दौरान हजारों-लाखों सनातनियों से मिलेंगे और जातियों में बंटे इन लोगों को एकजुट होकर रहने की अपील करेंगे।