Kanker Medical College Renamed

Kanker Medical College Renamed: इंदिरा गांधी के नाम से होगा कांकेर मेडिकल कॉलेज, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान

Kanker Medical College Renamed इंदिरा गांधी के नाम से होगा कांकेर मेडिकल कॉलेज, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान

Edited By :   Modified Date:  October 6, 2023 / 03:13 PM IST, Published Date : October 6, 2023/3:13 pm IST

कांकेर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इस बीच आज कांग्रेस की राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के कांकेर दौरे पर है।

Read More:  CG Promotion News: आचार संहिता के पहले पुलिसकर्मियों को सीएम बघेल ने दी बड़ी सौगात, बढ़ाया गया पदोन्नति का अनुपात 

कांकेर में आयोजित नगरीय निकाय व पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल भी साथ मौजूद थे। इस दौरान मंच से सीएम ने संबोधन के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान सीएम ने घोषणा की, कि कांकेर मेडिकल कॉलेज इंदिरा गांधी के नाम से होगा।

पंचायती राज महासम्मेलन में सीएम बघेल ने की ये घोषणाएं..

  • स्थानीय भाषाओं के लिए शिक्षक नियुक्त होंगे।
  • कांकेर मेडिकल कॉलेज इंदिरा गांधी के नाम से होगा।
  • पखांजूर कृषि विद्यालय का नाम भी इंदिरा गांधी के नाम से होगा।
  • राज्य पावर कंपनी में 1 अप्रैल 2004 या उसके उपरांत नियुक्त 10 कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा।
  • पदोन्नति का अनुपात बढ़कर 40 प्रतिशत।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें