Gadchiroli Naxal News: Dangerous Naxal DKSZCM Girdhar and DVCM Lalita Surrender infront Devendra Fadnavis

Gadchiroli Naxal News: गढ़चिरौली में डिप्टी सीएम के सामने पहुंचे लाल गलियारे के दो कुख्यात नक्सली, नाम सुनकर ही दहशत में आ जाते थे लोग

Gadchiroli Naxal News: गढ़चिरौली में डिप्टी सीएम के सामने पहुंचे लाल गलियारे के दो कुख्यात नक्सली, नाम सुनकर ही दहशत में आ जाते थे लोग

Edited By :   Modified Date:  June 25, 2024 / 11:05 AM IST, Published Date : June 25, 2024/11:05 am IST

पखांजूर: Gadchiroli Naxal News छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों में अभी भी नक्सलियों का दहशत कायम है। आए दिन नक्सली फोर्स और स्थानीय लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। हाल ही में सुकमा जिले में नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया, जिसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए। हालांकि केंद्र सरकार की नक्सल नीति से बीते कुछ दिनों में नक्सलियों का दायरा कम हुआ है और अब वो कुछ ही क्षेत्रों तक सिमट कर रह गए हैं। लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के गढ़चिरोली से बड़ी खबर सामने आई है।

Read More: Noida News : सॉफ्टवेयर कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट डूबे तीन कर्मचारी, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत 

Gadchiroli Naxal News मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस इन दिनों वनांचल क्षेत्र गढ़चिरौली के दौरे पर हैं। इस दौरान देवेंद्र फडणवीस के सामने दो इनामी नक्सलियों ने हथियार डाल दिए। DKSZCM गिरधर और DVCM ललिता ने डिप्टी सीएम के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जा रहा है कि DKSZCM गिरधर पर 25 लाख और ललिता पर 16 लाख रुपए का इनाम था।

Read More: Emergency in India: आपातकाल के 49 साल पूरे.. 60 लाख से ज्यादा लोगों की नसबंदी और हजारों नेता जेल में, पढ़े कैसा रहा दमन का वो दौर..

बताया गया कि गिरधर और ललिता छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय थे और कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों राज्यों के अलग—अलग इलाके थानों में गिरधर पर 179 अपराध और ललिता पर 18 अपराध दर्ज हैं। लेकिन अब दोनों लाल गलियारे को अलविदा कहकर मुख्यधार में लौट चुके हैं।

Read More: ICC T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान ने किया एक और करिश्मा, बांग्लादेश को हराकर पहुंची सेमीफइनल में

गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि ‘मोदी जी ने देश भर से नक्सलवाद को समाप्त किया चाहे वह आंध्रप्रदेश हो, तेलंगाना हो, बिहार बिहार हो, झारखंड हो या मध्य प्रदेश हो। मैं कहकर जाता हूं कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना दीजिए और दो साल दे दीजिए। छत्तीसगढ़ से हम नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे।’ गृह मंत्री ने कहा, ‘जब तक नक्सलवाद है तब तक आदिवासी भाई बहनों के लिए बिजली, स्कूल, राशन की दुकान देने में परेशानी हो रही है। जो भी नक्सली बचे हैं उनको कहता हूं कि सरेंडर हो जाओ, आपको फिर से प्रतिस्थापित करेंगे नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय है। नक्सलवाद को हम समाप्त कर देंगे।’

Read More: Rojgar Samachar CG 2024: 8वीं से स्नातक पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, इंटरव्यू के बाद सीधे मिलेगी नौकरी

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2004-14 की तुलना में 2014-23 में देश में वामपंथी उग्रवाद से संबंधित हिंसा में 52 प्रतिशत की गिरावट आई है और इस अवधि में मौतों की संख्या 69 प्रतिशत कम होकर 6,035 से 1,868 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार के गठन के बाद से सक्रिय अभियान चलाए गए हैं और इसके परिणामस्वरूप जनवरी से कम से कम 80 नक्सली मारे गए हैं और 125 से अधिक गिरफ्तार किए गए हैं जबकि 150 ने आत्मसमर्पण किया है। पिछले साल के अंत में, नक्सल प्रभावित राज्यों में सुरक्षा स्थिति की विस्तृत समीक्षा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को माओवादियों के खिलाफ सक्रिय रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

Read More: Bajaj Dominar 400 Update: Dominar 400 को अपडेट करेगी बजाज, नए वर्जन में मिलेंगे दमदार फीचर्स 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो