पंखाजूर। ब्लॉक कोयलीबेड़ा क्षेत्र के OBC वर्ग द्वारा पीछले 70 साल से वन अधिकार पट्टे की मांग की जा रही है। 15 साल भाजपा की सरकार रही और 5 साल कांग्रेस की, परन्तु आज तक वन अधिकार पट्टा नहीं मिल सका। इससे नाराज कोयलीबेड़ा क्षेत्र के समस्त पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिलाओं ने एकजुट होकर पखांजुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर वन अधिकार पट्टे की मांग की और पखांजूर नगर में रैली निकाली गई।
एसडीएम द्वारा पिछड़ा वर्ग से sdm कार्यालय पहुंचे सभी लोगों को निर्देशित कर बताया गया कि तीन पीढ़ी के दस्तावेज जिनके पास हैं, वो इस कार्यलय में जमा करे और जिनके पास तीन पीढ़ी का कोई दस्तावेज नहीं है, वो जिस ग्राम पंचायत में रहते हैं उस ग्राम पंचायत के ग्राम सभा में तीन पीढ़ी का प्रस्ताव बना कर इस कार्यलय में जमा करे। जो भी होगा नियम के तहत होगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें