पखांजुर। 21वीं सदी के भारत में अगर किसी मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की जगह चारपाई पर लेटाकर ले जाने की मजबूरी हो तो इसे सरकार की विडंबना और उदासीनता ही कहा जाएगा। गौरतलब है कि पखांजुर इलाके के अंदरूनी गांव के ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधाएं आज भी खाट पर टिकी हुई है। जो तश्वीर आप देख रहे है वह किसी अट्ठारवीं सदी की नहीं बल्कि 21 सदी के इसी आधुनिक भारत की तश्वीर है। जो भारत 5जी में जी रहा है, लेकिन शर्म की बात है कि अंदरूनी इलाके में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही है।
बताना लाजमी होगा कि ग्राम पंचायत स्वरूपनगर का आश्रित गांव पोरियाहुर के ग्रामीण विष्णु गावड़े को रात 3 बजे अचानक उल्टी दस्त होने लगी। स्थिति इतनी खराब हो गई कि सुबह तक इंतजार करना सम्भव नहीं था। उसे पैदल या मोटरसाइकिल में बैठाकर अस्पताल भी नहीं ले जाया जा सकता था। ग्रामीण की जान बचाने गांव के ग्रामीण चारपाई पर मरीज विष्णु गावड़े को लेटाया और पैदल चल पड़े। ग्रामीणओं ने संजीवनी वाहन सुविधा हेतु 108 को कॉल भी किया।/ गांव से 6 किलोमीटर दूर पैदल चलने के बाद जब ग्रामीण पुलविहीन बारकोट नदी पार करने के बावजूद भी नदी के दूसरी ओर संजीवनी वाहन का लाभ नहीं मिला, जिससे मरीज की स्थिति देख ग्रामीणो ने पुनः पैदल चलने की तैयारी की और तीन किलोमीटर दूर और पैदल चलकर संगम पहुंचे।
ऐसे में कुल 9 किलोमीटर पैदल दूरी तय करने के बाद चारपाई से मरीज को मुक्ति मिली और संजीवनी वाहन के जरिये पखांजुर सिविल अस्पताल लाया गया। जहां मरीज को भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है। आधुनिकता के इस युग में भी ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का न मिल पाया। अंदरूनी इलाके के ग्रामीणों ने साफ अहसास करा दिया है कि वें सरकार के भरोसे पर नहीं टिके हुए है। बारकोट नदी पुलविहीन होने के चलते संजीवनी वाहन का गांव तक पहुंचना सम्भव नहीं था, लेकिन नदी के तट तक एम्बुलेंस पहुंच सकती थी। जिससे ग्रामीणों को शीघ्र और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो पाती। IBC24 से अमिताभ भट्टाचार्य की रिपोर्ट
CG News: रायपुर में HIV के साथ जी रहे लोगों…
1 hour ago