कांकेर: 16 अप्रेल के दोपहर कांकेर जिले के छोटे बैठिया जंगल के माड़ इलाके में हुए नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में 29 नक्सलियों की मौत हो गई थी।इस पूरे मुठभेड़ को लेकर चुनावी दौर में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई हैं। (Congress ne naxalites ko batay shaheed) पूर्व में भूपेश बघेल ने इस मुठभेड़ को फर्जी बता दिया था हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की थी।
वही इस बवाल के बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली पंक्ति की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी नक्सलियों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया हैं। उन्होंने इस मुठभेड़ में मारे गए सभी लोगो के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं, जबकि उन्होंने मारे गए सभी को शहीद भी बता दिया। गौर करने वाली बात हैं कि इस एनकाउंटर में सिर्फ नक्सली ही मारे गए वही तीन जवान भी घायल हुए है। पुलिस और सुरक्षाबलों को जनहानि नहीं हुई हैं।
भाजपा हुई हमलावर
सुप्रिया श्रीनेत के इस बयान के बाद भाजपा की तरफ़ से पलटवार किया गया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने एक्स पर कांग्रेस को लपेटे में लिया और कहा, कांग्रेस पार्टी का ये निकृष्ट बयान… लोकतंत्र पर प्रहार है। सुरक्षा बलों के मनोबल पर प्रहार है। सुरक्षा बलों के पराक्रम पर प्रहार है। छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता पर प्रहार है। नक्सलियों को शहीद मानने वाली कांग्रेस ने 5 साल बस्तर में इसी मानसिकता से कार्य किया है।
कांग्रेस पार्टी का ये निकृष्ट बयान…
लोकतंत्र पर प्रहार है।
सुरक्षा बलों के मनोबल पर प्रहार है।
सुरक्षा बलों के पराक्रम पर प्रहार है।
छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता पर प्रहार है।नक्सलियों को शहीद मानने वाली कांग्रेस ने 5 साल बस्तर में इसी मानसिकता से कार्य किया है।
शर्मनाक। pic.twitter.com/wfUDg9dsQj
— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) April 17, 2024
16 अप्रेल के दोपहर कांकेर जिले के छोटे बैठिया जंगल के माड़ इलाके में हुए नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में 29 नक्सलियों की मौत हो गई थी। (29 Naxalites gun down in kanker Update News) उनमें से 16 नक्सलियों की पहचान कर ली गई हैं। शवों में डीवीसी नेता शंकर राव और 10 लाख की इनामी महिला नक्सली ललिता की शिनाख्त भी कर ली गई हैं। बाकि बचे नक्सलियों की पहचान के लिए स्थानीय ग्रामीण और आत्मसमर्पित नक्सलियों की मदद ली जा रही हैं। इससे पहले घटना के ठीक एक दिन बाद मारे गए 8 नक्सलियों की पहचान की गई थी।
ये हैं शामिल
सुंदरराज ने बताया कि मारे गए नक्सली जिनकी पहचान की गई है उनमें डिवीजनल कमेटी सदस्य शंकर राव और ललिता के साथ-साथ सुखमती, जुगरी, अदरू, माधवी, सुखलाल पद्दा, हीरालाल, विनोद गांवड़े, राकेश, कमला, रजीता, हिड़मे मरकाम, टीनू, मानवी और दिवाकर गांवड़े शामिल हैं। सभी नक्सली दक्षिण बस्तर एरिया में सक्रिय थे।
Guruwar ke Upay: गुरुवार के दिन जरूर करें हल्दी के ये उपाय, बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा
बरामद हथियार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एके 47 रायफल, दो इंसास राइफल, (29 Naxalites gun down in kanker) एक एसएलआर राइफल, एक कार्बाइन, तीन 303 राइफल, दो 315 बोर बंदूक, दो नौ एमएम पिस्तौल, दो देसी लांचर, आठ भरमार बंदूक, एक देसी हथगोला सहित भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान बरामद किया है।
फिर बता दें कि कांकेर जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिनागुंडा गांव के करीब मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 15 महिलाओं सहित 29 नक्सली मारे गए थे। इस घटना में तीन जवान घायल हुए हैं। सभी का इलाज रायपुर के चिकित्सालयों में जारी हैं।
CG News : रोकी गई 6 छात्रावास अधीक्षकों की वेतन…
8 hours ago