Chhattisgarh Drunk Teacher Suspend || कांकेर में शराबी टीचर सस्पेंड

Chhattisgarh Drunk Teacher Suspend: IBC24 की खबर का बड़ा असर.. स्कूली बच्चों का धान बेचकर शराबखोरी करने वाला सरकारी टीचर सस्पेंड..

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षाधिकारी ने तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को निलम्बित करने की कार्रवाई की गई। इस पूरे मामले ने स्कूल शिक्षा विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 07:41 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 7:40 pm IST

Chhattisgarh Drunk Teacher Suspend : कांकेर: जिले के दुर्गूकोंदल क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह छात्रों द्वारा इकट्ठा किए गए धान को बेचने के बाद शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं। यह मामला अब प्रदेश भर चर्चा का विषय बन गया है।

Read More : Durg Police Action Plan: निकाय चुनाव के लिए पुलिस हुई मुस्तैद, चेकिंग पॉइंट और गुंडे बदमाशों पर रहेगी पैनी नजर

जानकारी के मुताबिक़, रामकुमार कोमरे नामक इस शिक्षक ने बच्चों द्वारा छेरछेरा करने के लिए इकट्ठा किया गया धान पिकनिक के बहाने बेच दिया था। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक शराब के नशे में बेहोशी की अवस्था में स्कूल परिसर में पड़े हुए हैं। यह दृश्य शिक्षण संस्थान के मान और गरिमा को पूरी तरह से धूमिल करता है।

Read Also: CG BJP Mayor Candidates: पूर्व सांसद लड़ेंगे महापौर का चुनाव!.. इस नगर निगम से मिल सकता है मौक़ा, खुद भी कहा ‘पार्टी करेगी आखिरी फैसला’..

Chhattisgarh Drunk Teacher Suspend : मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षाधिकारी ने तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को निलम्बित करने की कार्रवाई की गई। इस पूरे मामले ने स्कूल शिक्षा विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार और विभाग को चाहिए कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन और नैतिकता सुनिश्चित की जा सके।

नीचे देखें IBC24 की खबर

Drunk Teacher Viral Video: छेरछेरा पर स्कूली छात्रों ने इकट्ठा किया था धान.. बेचकर शराब पी गया टीचर, सामने आया शर्मनाक वीडियो, देखें..

Kanker Drunk Teacher Viral Video: स्कूली बच्चों के छेरछेरा का धान बेचकर शराब पीने वाले टीचर के खिलाफ जांच के आदेश, आप भी देखें ये Video..

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers