CG Panchayat Election 2025: Angered by the defeat

CG Panchayat Election 2025 : पंचायत चुनाव में हार से नाराज बदमाशों ने देर रात किया ये कांड, पूर्व सरपंच समेत 40 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

पंचायत चुनाव में हार से नाराज बदमाशों ने देर रात किया ये कांड...CG Panchayat Election 2025: Angered by the defeat in the Panchayat elections

Edited By :   |  

Reported By: Amit Choubey

Modified Date: February 21, 2025 / 11:32 AM IST
,
Published Date: February 21, 2025 11:32 am IST
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration -:-
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time -:-
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      कांकेर : CG Panchayat Election 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान कांकेर जिले के पुसवाड़ा गांव में हिंसा की गंभीर घटना सामने आई है। 17 फरवरी को मतदान के बाद मतगणना के दौरान हार से नाराज सरपंच प्रत्याशी रुखमणी कोसम के समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बनाने और मतपेटी लूटने का प्रयास किया।

      Read More : हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की ये अपील, हमले में शहीद हुए थे 15 जवान और 4 आम नागरिक..जानें मामला

      CG Panchayat Election 2025 : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चुनाव के शुरुआती रुझानों में रुखमणी कोसम आगे चल रही थीं, लेकिन अंतिम मतगणना में वह पीछे रह गईं और हार गईं। इससे उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और मतदान दल पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी भीड़ के हिंसक विरोध का सामना करना पड़ा। भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी को भी बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो गया, जिससे मामला और तूल पकड़ चुका है।

      Read More : Ratlam Latest News: जहरीली चाय से बच्ची की मौत!.. एक ही परिवार के 6 लोग पहुंचे अस्पताल, ब्लैक-टी पीते ही बिगड़ी तबीयत..

      CG Panchayat Election 2025 : घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हिंसा में शामिल पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी, रोहित नेताम समेत 40 से अधिक लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी को गिरफ्तार कर लिया है।अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें सर्च अभियान चला रही हैं। हिंसा में शामिल अन्य लोगों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जा रही है। सरकारी वाहनों को हुए नुकसान की भी जांच जारी है।

      Read More : PHQ Letter to SP-IGP: हटाए जायेंगे 10 साल से एक ही जिले में तैनात पुलिस अफसर.. पुलिस मुख्यालय ने जारी किया SP-IGP को खत, 7 दिनों में माँगी रिपोर्ट

      CG Panchayat Election 2025 : डीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। हिंसा में शामिल कई लोगों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। पुलिसकर्मियों से मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

      कांकेर पंचायत चुनाव में हिंसा क्यों हुई?

      सरपंच पद के उम्मीदवार रुखमणी कोसम की हार से नाराज समर्थकों ने मतदान दल और पुलिसकर्मियों पर हमला किया, मतपेटी लूटने की कोशिश की, जिससे हिंसा भड़क उठी।

      इस घटना में कितने लोग शामिल थे?

      इस हिंसा में पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी और रोहित नेताम समेत 40 से अधिक लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई है।

      क्या पुलिस ने किसी को गिरफ्तार किया है?

      हां, पुलिस ने मुख्य आरोपी घासीराम वट्टी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

      क्या इस घटना से संबंधित कोई वीडियो वायरल हुआ है?

      हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मियों, खासकर एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की जा रही है।

      पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर रही है?

      पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है और सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भी जांच हो रही है।