The media could not be loaded, either because the server or network failed or because the format is not supported.
Beginning of dialog window. Escape will cancel and close the window.
End of dialog window.
कांकेर : CG Panchayat Election 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान कांकेर जिले के पुसवाड़ा गांव में हिंसा की गंभीर घटना सामने आई है। 17 फरवरी को मतदान के बाद मतगणना के दौरान हार से नाराज सरपंच प्रत्याशी रुखमणी कोसम के समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बनाने और मतपेटी लूटने का प्रयास किया।
CG Panchayat Election 2025 : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चुनाव के शुरुआती रुझानों में रुखमणी कोसम आगे चल रही थीं, लेकिन अंतिम मतगणना में वह पीछे रह गईं और हार गईं। इससे उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और मतदान दल पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी भीड़ के हिंसक विरोध का सामना करना पड़ा। भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी को भी बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो गया, जिससे मामला और तूल पकड़ चुका है।
CG Panchayat Election 2025 : घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हिंसा में शामिल पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी, रोहित नेताम समेत 40 से अधिक लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी को गिरफ्तार कर लिया है।अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें सर्च अभियान चला रही हैं। हिंसा में शामिल अन्य लोगों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जा रही है। सरकारी वाहनों को हुए नुकसान की भी जांच जारी है।
CG Panchayat Election 2025 : डीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। हिंसा में शामिल कई लोगों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। पुलिसकर्मियों से मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।