Stock of injection and medicine found in the open

Pakhanjur News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, खुले में मिला इंजेक्शन और दवाईयों का जखीरा

खुले में मिला इंजेक्शन और दवाईयों का जखीरा Big negligence of health department, stock of injection and medicine found in the open

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2023 / 04:40 PM IST
,
Published Date: March 25, 2023 2:15 pm IST

पखांजूर। एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की घोर लापवाही उजागर हुई है। बड़गांव से परतापुर जाने वाली मुख्य सड़क पर भारी मात्रा में सरकारी दवाई फेंका गया है।

Read more: थमने का नाम नहीं ले रही मवेशियों की तस्करी, कत्लखाना ले जाते 17 नग मवेशी जब्त 

आपको बता दे कि भारी मात्रा में इंजेक्शन और दवाई का जखीरा मिला है, जिससे मवेशी और जीव-जंतुओं को भारी नुकसान होने की आशंका है। इस संबंध में जब बीएमओ से जानकारी ली, जिसमें  उनके द्वारा कहा गया की जो भी जिम्मेदार है जांच कर कड़ी करवाई की जायेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें