भानुप्रतापपुर: Bhojraj Nag ka Gali Galoch Karte video Viral अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद भोजराज नाग एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद महोदय किसी के साथ गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो 28 दिसंबर का है जब सांसद महोदय रावघाट इलाके के दौरे पर थे।
Bhojraj Nag ka Gali Galoch Karte video Viral सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांसद भोजराज नाग फोन पर बात कर रहे हैं। फोन पर बातचीत के दौरान सांसद नाग कहते हैं रे बे से बात करता है…कौन है बे…। वहीं, जब सामने वाले शख्स ने पूछा आप कौन हैं तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए तेरा बाप बोल रहा हूं….सांसद कहा। कहां का है? फिर सांसद नाग बौखला जाते हैं और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहते हैं कि रिपोर्ट दर्ज करो इसके खिलाफ और घसीट के लाओ थाने।
बताया जा रहा है कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब ठेकेदार अजय साहू से सांसद नाग ने अपने ट्रैक्टरों के भुगतान को लेकर बात की, जो पिछले एक साल से लंबित था। यह घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है। जब सांसद भोजराज नाग और विधायक विक्रम उसेंडी रावघाट के विषय पर बैठक ले रहे थे। इस घटना के बाद सांसद ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बता दें कि से पहली बार नहीं है जब सांसद भोजराज नाग ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी उन्होंने भरे मंच से अधिकारियों को चेतावनी देते हुए नींबू काटने की बात कही थी। पखांजुर में आवास मेला में सांसद भोजराज नाग मुख्य अतिधि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने मंच पर से बयान दिया कि नींबू काटकर भूत उतार दूंगा। सरकार की विकास कार्य में जो बाधा आ रही है उसे नींबू काटकर दूर कर दूंगा। चुनाव जीते 5 महीना हो गया है। जैसे ही 6 महीने हो जाएंगे वो फिर से भूत उतारना शुरू कर देंगे।
▶️भानुप्रतापपुर: ठेकेदार और सांसद के बीच बहसबाजी
— IBC24 News (@IBC24News) December 30, 2024
▶️सांसद भोजराज नाग का वीडियो वायरल
▶️फोन पर ठेकेदार पर भड़क उठे सांसद नाग
▶️सांसद और ठेकेदार एक दूसरे को कहें अशब्द
▶️सांसद ने ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए निर्देश#Bhanupratappur #BhojrajNag #Chhattisgarh #CGNews… pic.twitter.com/khGRRNE4zl
28 दिसंबर को भोजराज नाग का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे फोन पर गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना रावघाट इलाके के दौरे के दौरान हुई थी।
पखांजुर में एक आवास मेले में भोजराज नाग ने मंच से कहा था कि विकास कार्यों में बाधा डालने वालों का “नींबू काटकर भूत उतार देंगे”। यह बयान भी काफी विवादित रहा था।
वीडियो में भोजराज नाग ठेकेदार अजय साहू से अपने ट्रैक्टरों के लंबित भुगतान को लेकर फोन पर बात कर रहे थे और बातचीत के दौरान गाली-गलौज पर उतर आए।
घटना के बाद भोजराज नाग ने पुलिस को ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और उसे थाने लाने का निर्देश दिया।
भोजराज नाग अक्सर अपने विवादित बयानों और आक्रामक व्यवहार के लिए सुर्खियों में रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने अधिकारियों और जनता के सामने कई विवादित बयान दिए हैं। Read More: Today News and LIVE Update 30 December: आज सीएम साय की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक, मध्यप्रदेश के 12 जिलों में बारिश का आसार, जानें देश की और बड़ी खबरें…