Bear Rich in Durga Pandal Midnight in Kanker

Durga Pandal Me Aaya Bhalu: दुर्गा पंडाल में देर रात पहुंचा भालू, सो रहे माता के सेवकों में मचा हड़कंप, सामने आया वीडियो

Durga Pandal Me Aaya Bhalu: दुर्गा पंडाल में देर रात पहुंचा भालू, सो रहे माता के सेवकों में मचा हड़कंप, सामने आया वीडियो

Edited By :   |  

Reported By: Amit Choubey

Modified Date: October 6, 2024 / 10:33 AM IST
,
Published Date: October 6, 2024 10:33 am IST

कांकेर: Durga Pandal Me Aaya Bhalu: शक्ति आराधना का पर्व नवरात्र शुरू हो चुका है। पूरे भारत में जहां एक ओर नवरात्रि में माता की ​मूर्ति की स्थापना की जा रही है तो दूसरी ओर गरबा की धूम देखने को मिल रही है। लोग पैदल, गाड़ी और अन्य साधनों से माता के दरबार पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में कल यानि शनिवार 5 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कांकेर के एक दुर्गा पंडाल में भालू आ गया, जिसके बाद अफरातफरी मच गई।

Read More: पीएम मोदी के ‘हर घर नल से जल’ के संकल्प को साकार कर रहा छत्तीसगढ़, जल-जगार अनुकरणीय पहल: सीएम साय

Durga Pandal Me Aaya Bhalu: मिली जानकारी के अनुसार माता सेवा करने के बाद देर रात माता के सेवक दुर्गा पंडाल में सो रहे थे। इसी दौरान एक भालू वहां आ पहुंचा। दुर्गा पंडाल में भालू को देखकर हड़कंप मच गया और शोर मचाने लगे। हालांकि ग्रामीणों की शोर की आवाज सुनकर भालू जंगल की ओर भाग गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कांकेर छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में आता है, जहां आए दिन शहर में भालू देखने को मिलता है।

Read More: Yati Narsinghanand Saraswati Hate Speech: यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान को लेकर मुस्लिम समाज ने जारी की एडवाइजरी, मुसलमानों को दिए ये निर्देश

बता दें कि आज नवरात्रि का चौथा दिन है। इस पावन पर्व के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है। मान्यताओं के मुताबिक जब दुनिया का निर्माण भी नहीं हुआ था, तब हर ओर अंधकार था। ऐसे में मां कूष्मांडा ने अपनी हल्की सी मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी। इनकी आठ भुजाएं हैं, इसलिए इन्हें अष्टभुजा कहते हैं। इनके सात हाथों में क्रमशः कमंडल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा हैं। आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जाप माला है। कूष्मांडा माता शेर पर सवार रहती हैं। माता के पूजन से भक्तों के समस्त प्रकार के कष्ट रोग, शोक संतापों का अंत होता है तथा दीर्घायु एवं यश की प्राप्ति होती है।

Read More: Today News and LIVE Update 06 October : मुंबई के चेंबूर इलाके में भीषण आग.. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद, आग में झुलसकर 7 लोगों की मौत 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो