भानुप्रतापपुर: BSF jawans planted saplings जिले के अंतागढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में सीमा सुरक्षा बल 135वीं वाहिनी के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
Bhopal News: भारी बारिश के चलते एक ही दिन में दो सड़क हादसे, 4 घायल, 2 की हालत गंभीर
बीएसएफ के जवान नवल सिंह ने बताया की भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत करोड़ों वृक्ष लगाए जा रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय बलों को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है जिसमें उन्हें 15 हजार पेड़ लगाने है। इसी कड़ी में आज आत्मानंद स्कूली बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इस दौरान BSFके जवानों ने स्कूली बच्चों को पौधे लगाने के महत्व को बताया।
BSF jawans planted saplings बीएसएफ कमांडेंट नवल सिंह ने अपने अंदाज में पौधे लगाने के महत्व को बताते हुए कहा कि 10 कुंए के बराबर होता है एक तालाब , 10 तालाबों के बराबर एक सरोवर, 10 सरोवर के बराबर एक पुत्र , और 10 पुत्रों के समान एक वृक्ष का महत्व होता है।
Bilaspur News : Car और Bike सवार युवकों के बीच…
2 hours agoPM Awas Yojana in CG: साय सरकार के फैसले से…
2 hours ago