BSF jawans planted saplings

Bhanupratappur News: बीएसएफ जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर रोपे पौधे, 15 हजार पेड़ लगाने का है लक्ष्य

Bhanupratappur News: बीएसएफ जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर रोपे पौधे, 15 हजार पेड़ लगाने का है लक्ष्य BSF jawans planted saplings

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2023 / 03:54 PM IST
,
Published Date: July 29, 2023 3:50 am IST

भानुप्रतापपुर: BSF jawans planted saplings जिले के अंतागढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में सीमा सुरक्षा बल 135वीं वाहिनी के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया।

Bhopal News: भारी बारिश के चलते एक ही दिन में दो सड़क हादसे, 4 घायल, 2 की हालत गंभीर

बीएसएफ के जवान नवल सिंह ने बताया की भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत करोड़ों वृक्ष लगाए जा रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय बलों को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है जिसमें उन्हें 15 हजार पेड़ लगाने है। इसी कड़ी में आज आत्मानंद स्कूली बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इस दौरान BSFके जवानों ने स्कूली बच्चों को पौधे लगाने के महत्व को बताया।

इस हॉट एक्ट्रेस के साथ वेकेशन इंजॉय करते नजर आए आदित्य रॉय, दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कही ये बड़ी बात

BSF jawans planted saplings बीएसएफ कमांडेंट नवल सिंह ने अपने अंदाज में पौधे लगाने के महत्व को बताते हुए कहा कि 10 कुंए के बराबर होता है एक तालाब , 10 तालाबों के बराबर एक सरोवर, 10 सरोवर के बराबर एक पुत्र , और 10 पुत्रों के समान एक वृक्ष का महत्व होता है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 

 

 
Flowers