रायपुर: Kanker District 2500 villagers reached raipur कांकेर जिले के 58 गांव के हजारों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर दांडी यात्रा करते हुए रायपुर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को नारायणपुर जिले में शामिल किया जाए। हजारों ग्रामीणों का जत्था कांकेर से राजभवन के लिए कूच किया था।
Kanker District 2500 villagers reached raipur मिली जानकारी के अनुसार 13 ग्राम पंचायत के 58 गांव के ग्रामीण साल 2007 से मांग कर रहे हैं कि उनके गांव को नारायणपुर जिले में शामिल किया जाए। लेकिन आज तक उनकी मांगों पर किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। परेशान होकर ग्रामीण राज्यपाल से मुलाकात करने रायपुर पैदल ही पहुंच गए।
Follow us on your favorite platform:
खबर छत्तीसगढ़ मुठभेड़ नक्सली मृतक संख्या
3 hours ago