Kanker District 2500 villagers reached Kanker to raipur

दांडी यात्रा करते कांकेर से रायपुर पहुंचे 2500 से अधिक ग्रामीण, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

डी यात्रा करते कांकेर से रायपुर पहुंचे 2500 से अधिक ग्रामीण, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात! Kanker District 2500 villagers reached Kanker to raipur

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: October 26, 2021 1:26 pm IST

रायपुर: Kanker District 2500 villagers reached raipur  कांकेर जिले के 58 गांव के हजारों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर दांडी यात्रा करते हुए रायपुर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को नारायणपुर जिले में शामिल किया जाए। हजारों ग्रामीणों का जत्था कांकेर से राजभवन के लिए कूच किया था।

Read More: कांग्रेस को बड़ा झटका, 200 कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल, वित्त मंत्री देवड़ा ने दिलाई सदस्यता 

Kanker District 2500 villagers reached raipur मिली जानकारी के अनुसार 13 ग्राम पंचायत के 58 गांव के ग्रामीण साल 2007 से मांग कर रहे हैं कि उनके गांव को नारायणपुर जिले में शामिल किया जाए। लेकिन आज तक उनकी मांगों पर किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। परेशान होकर ग्रामीण राज्यपाल से मुलाकात करने रायपुर पैदल ही पहुंच गए।

Read More: ठरकी निकला कालकाजी मंदिर का सेवादार! आरती के दौरान 15 साल की लड़की को करता था अश्लील इशारे, भेजता था ऐसे मैसेज

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers