कल्लूरी को मिली क्लीन चिट.. स्वामी अग्निवेश के विरोध के लिए SRP कल्लूरी ने किसी को नहीं उकसाया था- जांच आयोग

कल्लूरी को मिली क्लीन चिट.. स्वामी अग्निवेश के विरोध के लिए SRP कल्लूरी ने किसी को नहीं उकसाया था- जांच आयोग

कल्लूरी को मिली क्लीन चिट.. स्वामी अग्निवेश के विरोध के लिए SRP कल्लूरी ने किसी को नहीं उकसाया था- जांच आयोग

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : March 16, 2022/3:32 pm IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मदनवाड़ा कांड की रिपोर्ट सदन में पेश की। पेश रिपोर्ट में मदनवाड़ा कोरकोट्टी और पुलिस थाना मानपुर में हुए नक्सली हमले की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट और सरकार की कार्रवाई का ब्यौरा है।

पढ़ें- लॉन्च हो गई एक और सस्ती कार.. कम कीमत में इस कार को देगी कड़ी टक्कर

घटना में तत्कालीन एसपी वीके चौबे समेत 29 जवान शहीद हुए थे। मदनवाड़ा जांच आयोग की रिपोर्ट में निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता को दोषी ठहराया गया था।  न्यायिक जांच आयोग ने मुकेश गुप्ता को मिलने वाले पुरस्कार पर भी सवाल उठाए हैं।

पढ़ें- पूर्व मंत्री का निधन.. यहां सहकारिता, राजस्व और परिवहन मंत्री के रुप में दे चुके थे सेवाएं

वहीं दूसरी ओर बीजेपी सदस्य और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निगम की ओर से गोल बाजार के व्यापारियों से विकास शुल्क वसूली करने का मुद्दा उठाया। अग्रवाल के मुताबिक व्यापारियों से 1000 के साथ विकास शुल्क की वसूली की जा रही है।

पढ़ें- तारक मेहता की ‘बबीता जी’ को इंप्रेस करने खिलाड़ी ने उतार दिए अपने पूरे कपड़े.. एक्ट्रेस ने कर लीं आंखें बंद.. शर्म से हो गईं पानी-पानी

इस पर मंत्री शिव कुमार डहरिया ने गोल बाजार को बेचकर पैसा वसूली करने के आरोपों को गलत बताया।

पढ़ें- महिला विश्व कप: भारत की दूसरी हार, इंग्लैंड ने 4 विकेट से दी शिकस्त

दोरनापाल में स्वामी अग्निवेश के साथ घटित घटना की जांच रिपोर्ट भी पेश की गई। रिपोर्ट के मुताबिक ताड़मेटला में 160 घर जलाए गए थे।

पढ़ें- घर का सपना होगा पूरा.. पीएम आवास योजना के तहत 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को 28 मार्च को मिलेगा मकान 

बता दें जांच रिपोर्ट न्यायमूर्ति टीपी शर्मा की अध्यक्षता में बनी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आगज़नी के लिए किसी को भी ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। रिपोर्ट में तत्कालीन SSP शिवराम प्रसाद कल्लुरी को क्लीन चिट देती है। जांच आयोग के मुताबिक स्वामी अग्निवेश के विरोध के लिए एसआरपी कल्लूरी ने किसी को नहीं उकसाया था।