Kalicharan will remain in jail till January 25

25 जनवरी तक जेल में बंद रहेंगे कालीचरण, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक रिमांड

Kalicharan will remain in jail till January 25

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: January 13, 2022 11:56 pm IST

रायपुरः Kalicharan in jail महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी कालीचरण की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रायपुर कोर्ट ने कालीचरण की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है।

Read more : पहले MSP पर खरीदी किसानों की फसल, फिर बता दिया अमानक, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी 

Kalicharan in jail आज कालीचरण को CJM भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में कोर्ट में पेश किया गया था। जहां सुनवाई के दौरान जज ने अतिरिक्त 14 दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए कालीचरण को जेल भेज दिया है। यानी उसे 25 जनवरी तक जेल में रहना होगा।

Read more : प्रेमी को सुपारी देकर पत्नी ने ही कराई थी पति की हत्या, शराब पीने के बहाने खेत में बुलाकर फरसे काट दिया गला 

दूसरी तरफ बिलासपुर हाईकोर्ट में कालीचरण की जमानत याचिका लगाई गई है। याचिका में पुलिस रिमांड को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इसके अलावा जमानत के लिए कई आधार बनाए गए हैं। जिस पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है।

Read more : बेरोजगारी पर राजनीति…कांग्रेस का अटैक! इस कोशिश का कांग्रेस को कितना फायदा मिलेगा?

 
Flowers