रायपुरः महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपित कालीचरण महाराज की कुछ ही देर में रिहाई होगी। करीब 92 दिनों तक जेल में रहने के बाद आज उनकी रिहाई होगी। उनके स्वागत के लिए कई हिंदू संगठन जुटे हुए है। बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग जेल परिसर के बाहर एकत्रित होकर उनके रिहाई का इंतजार कर रहे हैं।
Read more : आ रहा है कि Toyota Innova का इलेक्ट्रिक अवतार, लॉन्च होने से पहले लीक हुई तस्वीरें
बताया जा रहा है कि कालीचरण महाराज जेल से रिहा होते ही सबसे पहले धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकण्ठ त्रिपाठी से मुलाकात करेंगे। कालीचरण महाराज जेल से सीधा नीलकण्ठ त्रिपाठी के निवास स्टेशन रोड नहर पारा स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर जाएंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर की धर्मसभा में महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को एक अप्रैल को जमानत मिल गई थी। जमानतदार के दस्तावेज अधूरे होने के कारण उनकी रिहाई नहीं हुई थी।