Junior doctors on strike from today

प्रदेशभर में जूनियर डॉक्टर्स आज से हड़ताल पर, अस्पतालों में रूटीन और एमरजेंसी सेवा हुई ठप, जानें क्या है मांगें….

Junior doctors on strike from today, routine and emergency services in hospitals stalled: स्टाइपेंड बढ़ाए जाने की कर रहे हैं मांग

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2023 / 12:51 PM IST
,
Published Date: January 19, 2023 12:46 pm IST

Junior doctors on strike from today: रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज से जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चित हड़ताल पर चले गए है। जिसके चलते आज सभी सरकारी अस्पतालों में स्वाथ्या सेवा प्रभावित रहेगी। जानकारी के अनुसार करीबन 3000 से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर चले गेय है। साथ ही अपनी स्टाइपेंड बढ़ाए जाने को लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने इकट्ठा होकर हड़ताल कर रहे है। जिसमे प्रदेश के कोई सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर शामिल हुए है।

यह भी पढ़े : जिला पंचायत अध्यक्षों को सीएम की सौगात, वेतन भत्ते में हुई बंपर बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

प्रदेश के अलग अलग शहरो में जारी है प्रदर्शन

Junior doctors on strike from today: बता दें कि ये हड़ताल न सिर्फ बिलासपुर, रायपुर, जबलपुर ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। स्टाइपेंड वृद्धि की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों बिलासपुर के सिम्स अस्पताल के मुख्य द्वार के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वही रायपुर में मेकाहारा के मेडिकल कॉलेज के सामने ये आंदोलन चल रहा है। तमाम इंटर जूनियर डॉक्टर ने कामकाज बंद कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। जिसके चलते रायपुर में सभी कंसल्टेंट डॉक्टर की छुट्टियां रद्द कर काम पर बुलाया गया है। फिलहाल सभी ओपीडी में सीनियर डॉक्टर मरीजों को देख रहे है।

यह भी पढ़े : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे टूर्नामेंट में हंगामा। प्रतियोगिता के दौरान पंजाब और हरियाणा के खिलाड़ियों के बीच मारपीट

लगभग 3 हजार जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

Junior doctors on strike from today: दरअसल, राज्य में 9 मेडिकल कॉलेज हैं, इसमें लगभग 3 हजार जूनियर डॉक्टर, इंटर्न, बोंडेड डॉक्टर्स और मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं जो सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी करते हैं। लेकिन पिछले चार सालों से छात्रों के मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसलिए डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके चलते प्रदेशभर में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बिगड़ सकती हैं. सरकारी मेडिकल कॉलेज में सारा काम इंटर्न और जुडो के भरोसे रहता है ।ऐसे में इनके हड़ताल से सारी सर्विसेज ठप पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़े : नवजात बच्चे को नोचते नजर आए कुत्ते। विदिशा कलेक्ट्रेट के पास की घटना। मौके पर पहुंची पुलिस

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों के वेतन में अंतर

Junior doctors on strike from today: छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में पिछले 2 साल में 2 बार मानदेय बढ़ चुका है. वहां जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को 75 हजार मानदेय मिलता है यहां राज्य के डॉक्टर्स को केवल 53 हजार रुपये मानदेय मिलता है. मध्य प्रदेश के बोंडेड सीनियर रेजिडेंट को 90 हजार मिलता है और यहां पर बोंडेड सीनियर रेजिडेंट को सिर्फ 55 हजार रुपये मानदेय मिलता है ।

 
Flowers