राजधानी के ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर करोड़ों के जेवरात पार, चोरों ने 3 दिन पहले दुकान के बाजू में किराए से लिया था मकान |Jewelery worth crores crossed by breaking into the jewelery shop of the capital

राजधानी के ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर करोड़ों के जेवरात पार, चोरों ने 3 दिन पहले दुकान के बाजू में किराए से लिया था मकान

राजधानी के ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर करोड़ों के जेवरात पार, चोरों ने 3 दिन पहले दुकान के बाजू में किराए से लिया था मकान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: October 3, 2021 5:54 pm IST

रायपुर। नवकार ज्वेलर्स में सेंधमारी कर करोड़ों के जेवरात की चोरी की खबर सामने आयी है, गैस कटर से काटकर तिजोरी का सामन भी चोरों ने पार कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जहाज पर नशीले पदार्थों की पार्टी: एनसीबी ने शाहरुख खान के पुत्र और सात अन्य को हिरासत में लिया

जानकारी के अनुसार ज्वेलरी शॉप के बाजू में चोरों ने किराए पर मकान लिया था, आरोपियों ने 3 दिन पहले बगल वाला मकान किराए में लिया था। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के शुक्रवारी बाजार में यह दुकान है, जहां चोरी की बड़ा घटना हुई है।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री पांच अक्टूबर को लखनऊ में ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम पर आधारित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे

 

 
Flowers